5 Best calling smartwatch under 2000 – 5 सबसे अच्छे स्मार्टवॉच जो आपकी पर्सनेलिटी को लगाएगा चारचंद

best calling smartwatch under 2000: हेलो दोस्तो आज के टाइम मैं स्मार्टवॉच का ट्रैंड चल रहा सभी लोग स्मार्टवॉच पहन रहा है, अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रही है पर मार्केट मैं इतने सारे ब्रांड के स्मार्टवॉच देख के समझ नही पा रहे है की कोन सा ले । आए आज मैं आप को इस पोस्ट के जरिए 5 best calling smartwatch under 2000 की  जानकारी आप के साथ साझा करता हु इसे आप अपने लिए एक अच्छा स्मार्टवॉच खरीद सकते है।

best calling smartwatch under 2000

⇒स्मार्टवॉच पहने के फायदे  – ( Benifit of Smartwatch)

  • Call आने पर आप को पॉकेट से मोबाइल नही निकालना होगा Smartwatch मैं ही देख सकते है काम का कॉल की नही और कॉल कट कर सकते है
  • इसका स्लीप ट्रैकिंग फंक्शन आप को बताएगा कि कितने देर आप बेड पर थे और कितने देर आप नींद मैं।
  • स्मार्टवॉच आप को बताता रहेगा की कब आप को सोना है कब जगना है कब पानी पीना है।
  • इसमें आप workout target सेट कर सकते है
  • IP Rating होने के कारण पानी से बचाने के लिए बार बार इस घड़ी को नही खोलना होगा।

 स्मार्टवॉच खरीदने से पहिले कोन सी बातो का ध्यान रखना चाहिए –  ( Buying Guide )

  1. सबसे पहिले आप सोचे की आप को कोन से आकर का स्मार्टवॉच पसंद है गोलाकार या वर्गाकार ।
  2. Smartwatch मैं चेक करे की उसमे स्लीप मॉनिटर और स्पोर्ट मोड का ऑप्शन है कि नही।
  3.  इसमें  ब्लुटूथ कॉलिंग करने की सुविधा जरूर से जरूर होनी चाहिए।
  4. इसमें चेक करे की कोन कोन कोन से  Health test सेंसर है ।
  5. इसका डिसप्ले अच्छे क्वाल्टी का और थोड़ा बड़ा होना चाहिए।
  6. इसका बैटरी लाइफ अच्छा होना चाहिए।
  7. सबसे मुख्य बात हमेशा अच्छे ब्रांड का ही स्मार्टवॉच ले।

5 best calling smartwatch under 2000

Best smartwatch under 2000

 

1.Fire-Boltt Astro 1.78″ AMOLED Display Smartwatch

Fire-Boltt Astro 1.78" AMOLED Display Smartwatchfire boltt smartwatch अपने नाम के ही तरह फायर Watch हैं। इस घड़ी का 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले वर्ग के आकार मैं आता है । इसका बॉडी बेहतरीन क्वालिटी के मेटल का बना है जिसका फिनिशिंग क्लासिकल है, जिससे ये लंबे समय तक मजबूत बना रहता है। इसमें 110 से अधिक स्पोर्ट मोड दिया गया है जो आपका कैलोरी,वर्कआउट के दौरान ह्रदय गति और रनिंग के दौरान किलोमीटर कि सटीक जानकारी अपने अच्छे क्वालिटी के सेंसर से बताता है । इसमें ब्लुटूथ कॉलिंग कि सुविधा है।

ये AI voice Assistant को सपोर्ट करता है , जिससे आप Google या Siri को वॉइस के जरिए कमांड दे सकते है। इसमें आप अपने मोबाइल का नोटिफिकेशन भी देख सकते है। इसे आप हल्की बारिश मैं भी यूज कर सकते है । इसमें हेल्थ रिलेटेड जानकारी ट्रैक कर सकते है जैसे – स्लीप मॉनिटरिंग,हार्ट रेट ट्रैकिंग , Spo2 मॉनिटरिंग, । इसमें कैलकुलेटर भी दिया गया है।इसका बैटरी लाइफ ।इसे men और women दोनो पहन सकते है।

स्पेशल फीचर
माइक और स्पीकर , एमोलेड डिस्प्ले, स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग (Heart Rate Tracking), ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, वर्क आउट मेमोरी (workout memory), Calculator

Check Price on Amazon

2.Noise Newly Launched Twist Bluetooth Calling Smart Watch

Noise Newly Launched Twist Bluetooth Calling Smart Watch

इसका 1.38 इंच का TFT गोलाकार Display स्टाइलिश मैटेलिक फिनिश के साथ यह noise smartwatch प्रीमियम ऑन स्क्रीन अनुभव प्रदान करता है। इस स्मार्टवॉच से आप किसी को भी कॉल या किसी का भी कॉल रिसीव कर सकते है इसमें आप अपने 10 फेवरेट कॉन्टैक्ट सेव कर सकते है। इसमें 100 स्पोर्ट मोड दिया गया है जिसे आप अपने पसंदीदा खेल अपनी दिनचर्या की रिपोर्ट मैं जांच सकते है कि आपने वह खेल कितने देर खेला।

इसके हेल्थ केयर मोड के जरिए आप अपने दैनिक स्वास्थ की बेहतर देखभाल कर सकते है जैसे – ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, 24×7 हृदय गति मॉनिटर, तनाव माप , स्वास अभ्यास और महिला चक्र ट्रैकर। इसका बैटरी 7 दिन तक चलता है। इसका IP68 रेटिंग स्मार्टवॉच को वॉटरप्रूफ (Waterproof) और डस्टप्रूफ( dustproof ) बनाती है।

स्पेशल फीचर
सेव 10 फेवरेट कॉन्टैक्ट्स, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्तनाव माप , स्वास अभ्यास, फीमेल साइकिल ट्रैकर, IP68 वाटर रेजिस्टेंस

Check Price on Amazon 

 3.Fire-Boltt Tank Smartwatch

Fire-Boltt Tank Smartwatch

Fire boltt का यह 1.85 इंच का डिस्प्ले 240×280 पिक्सल का क्रिक्टल किल्यर रेजुलेशन प्रदान करती है । इसमें ब्लुटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है जिससे आप भीड़ – भाड़ वाले इलाका मैं स्मार्टवॉच से ही कॉल कर सकते है। इसका 123 प्रकार का खेल मोड आपके दिनचर्या खेल की रिपोर्ट रखती है ।

Fire boltt smartwatch मैं हेल्थ मॉनिटरिंग के जरिए आपने कितना कैलोरी बर्न किया, कितने देर का आपने नींद लिया , आप का हार्ट रेट कितना है, आप का ऑक्सीजन लेवल कितना है इन सब की जानकारी ले सकते है और अपने आप को फीट रख सकते है। इसका बैट्री 7 दिन तक चलता है जो 2 घंटे मैं फुल चार्ज हो जाता है। इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर मिलता है।

ये भी देखे – 7 Best exhaust fan in india – 7 सबसे अच्छे एक्जॉस्ट फैन, जो प्रदूषित हवा करे बाहर

स्पेशल फीचर
वॉइस एसिस्टेंस, एक्टिविटी ट्रैकर, IP67 रेटिंग, गेम , कैलकुलेटर,

Check Price on Amazon

4.boAt Wave Call Plus smartwatch

boAt Wave Call Plus smartwatch

boat smartwatch 1.83 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको ब्लुटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, और इसमें इनबिल्ट नाइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन और स्पीकर मिलता है जिससे आप किसी को भी वॉच से ही क्लियर वॉइस मैं बात कर सकते है। Boat wave call plus smartwatch को आप हिंदी और इंग्लिश मैं किसी भी भाषा मैं उपयोग कर सकते है। इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स है ।

हार्ट रेट ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल , फिटनेश ट्रैकर जैसे कुछ हेल्थ मोड्स सेंसर दिया गया है।इसकी IP68 रेटिंग सुनिश्चित करती है कि आपका तनाव मुक्त व्यायाम हो। इस स्मार्टवेच मैं कॉल अलर्ट, एसएमएस,मेल और सोशल मीडिया के सभी सूचनाएं अपनी कलाई मैं ही देख सकते है। इसका बैटरी 10 दिन तक चलता है।

स्पेशल फीचर
सपोर्ट हिंदी और इंग्लिश, ENX tech ( क्लियर वॉइस), ब्लुटूथ कॉलिंग डायलपैड के साथ , वॉइस असिस्टेंट ( ओके गूगल और हे सिरी

Check Price on Amazon

5.Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus Smartwatch

Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus Smartwatch

यह स्मार्टवॉच 1.83 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आता है । इस स्मार्टवॉच में एक डायल पैड, हाल की कॉल्स को एक्सेस करने और आपके फोन के कॉन्टैक्ट्स को सिंक करने का विकल्प है। इसमें ब्लुटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलता है। इसमें AI voice Assistant सपोर्ट करता है जो आप के कमांड देने पर बहुत जल्दी प्रतिक्रिया देता है। इसका 100 स्पोर्ट मोड्स आपके द्वारा लिए गए प्रत्येक स्टेप या आपके द्वारा खेले जाने वाले प्रत्येक खेल जैसे फुटबॉल, क्रिकेट , कबड्डी को ट्रैक करता है ।

फायर-बोल्ट हेल्थ सूट उन्नत तकनीक और एचआरएस चिपसेट के साथ स्मार्टवॉच लगभग सटीक एसपीओ2, हृदय गति रीडिंग दे सकती है। यह मिनी स्वास्थ्य उपकरण आपकी नींद को ट्रैक करता है ताकि हर दिन चमकदार और ताजा दिखना सुनिश्चित हो सके । यह IP67 रेटिंग का सपोर्ट करता है।

स्पेशल फीचर
गेम , फाइंड फोन ऑप्शन , मल्टीस्पोर्ट ट्रैकिंग, सेडोंटरी रिमाइंडर

Check Price on Amazon

ये भी देखे – Best earbuds under 1500 – 1,500 रुपया तक के सबसे अच्छे इयरबड्स

अक्सर लोगो के द्वारा पूछे गए क्वेश्चन ( FAQs in hindi ) :-

1 .हम स्मार्ट घड़ी का उपयोग क्यों करते हैं?

स्मार्टवॉच मैं बहुत है ऐसे फंक्शन है जो नॉर्मल वॉच और स्मार्टफोन मैं नही होता इसीलिए हम स्मार्टवॉच का उपयोग करते है जैसे – स्लीपिग मोनेट्रेंग, स्पोर्ट मोड , हेल्थ मोड etc।

2. कौन सी स्मार्ट घड़ी सबसे अच्छी है?

लिस्ट मैं दिया गया सभी स्मार्टवॉच अच्छी है इसके बारे मैं संपूर्ण जानकारी के लिए मेरे ब्लॉग पोस्ट मैं देखे
1. Fire boltt Astro
2. Noise twist
3. Boltt Tank
Read more

3. स्मार्टवॉच की बैटरी कितने घंटे चलती है?

अलग अलग ब्रांड्स के स्मार्टवॉच की बैट्री लाइफ अलग अलग होती है ऑल ओवर बात करे तो स्मार्टवॉच का बैटरी 7 से 8 दिन चलता है।

4. क्या स्मार्टवॉच बिना फोन के काम कर सकती है?

है स्मार्टवॉच बिना फोन के भी काम करती है। स्मार्टवॉच मैं बहुत से ऐसे फंक्शन जिसके लिए मोबाइल का जरूरत नही होता है

5. स्मार्ट वॉच से क्या फायदा है?

हम स्मार्टवॉच का उपयोग बहुत सी चीजों के लिए करते है जैसे की समय देखने के लिए, मोबाइल का नोटिफिकेशन देखने के लिए , हैल्थ की रिपोर्ट ट्रैक करने के लिए ( हार्ट रेट , ब्लड लेवल etc) , आप कितने देर सोए , और कितने देर आप स्पोर्ट खेले इन सब की जानकारी के लिए ।

निष्कर्ष – ( Conclusion )

ऊपर दिया गया 5 best smartwatch under 2000 के सभी Smartwatch अच्छे है अपने बजट और अपने पसंद के अनुसार कोई भी खरीद सकते है। अगर आप को मेरा पोस्ट 5 best calling smartwatch under 2000 अच्छा लगा हो तो इसे आपने दोस्तो के साथ जरूर से जरूर शेयर करे।। thank you

14 thoughts on “5 Best calling smartwatch under 2000 – 5 सबसे अच्छे स्मार्टवॉच जो आपकी पर्सनेलिटी को लगाएगा चारचंद”

Leave a comment